थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, धान मिंजाई के दौरान थ्रेसर के बेल्ट में फंसी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धान मिंजाई के दौरान थ्रेसर मशीन के बेल्ट में फंसने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के परिजनों में मातम पसर गया है। वहीं गांव में शोक की लहर है। घटना कवर्धा जिले के बोडला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बोडला क्षेत्र के ग्राम नेऊरगांव कला निवासी सुनैना चंद्रवंशी परिवार वालों के साथ थ्रेसर मशीन से धान की मिंजाई कर रही थी। इसी दौरान अचानक थ्रेसर मशीन के बेल्ट में उनकी साड़ी फंस गई। जिसने महिला को तेजी से अपनी ओर खींचा गला दबने से महिला मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय परिवार के बाकी सदस्य भी वहीं मौजूद थे। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही ये घटना घट गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।
सावधानी बेहद जरूरी
बता दें कि इन दिनों खेती किसानी का कार्य अंतिम चरण पर है। किसान धान की कटाई में जुटे हुए है। कहीं मजदूरों को लेकर धान की कटाई की जा रही है, तो कई जगहों पर हार्वेस्टर मशीन से कटाई हो रही है। किसान समय व धन की बचत के लिए धान की मिंजाई के लिए थ्रेसर का उपयोग कर रहे हैं। इससे जल्दी मिसाई होती है। लेकिन इस बीच जल्दबाजी के दौरान सावधानी भी रखनी होगी। क्योंकि एक छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इससे पहले भी पिछले 15 दिनों में कई घटनाएं सामने आ चुकी है। थ्रेसर और हार्वेस्टर की चपेट में आने किसान की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi