नवापारा ब्रेकिंग: सड़क हादसे में महिला की मौत, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- भीषड़ सड़क हादसे में नवापारा तर्री की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई है। दरअसल बुधवार को अभनपुर क्षेत्र में ट्रक और यात्री बस भीषण टक्कर हुई थी। इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है, वहीं 6 गंभीर हालत में है। उनका उपचार किया जा रहा है। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
अन्य खबर भी जरूर पढ़े : नवापारा में तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
जानकारी के अनुसार ग्राम भरेंगाभाठा चौंक के पास बुधवार को दोपहर 2 बजे के आसपास अभनपुर से पाटन जा रही यात्री बस और विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिसमें 6 लोगों की गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। वहीं नवापारा के तर्री की रहने वाली वृद्ध महिला शांति बाई (65 वर्ष) की मौत हो गई।
इधर घटना सूचना के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू घायलों से मिलने अभनपुर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों और उसके परिजनों से बातचीत कर हालचाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से बात कर उचित व त्वरिक इलाज के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक की मौत, 30 से अधिक यात्री घायल