हाथी का तांडव: महिला को कुचलकर मार डाला, बाल-बाल बची बेटी, गांव में दहशत का माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने घटना सामने आई है, जहां एक दंतैल हाथी के हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं। घटना कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र अंतर्गत गोलाबाहरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार मृतका इंद्रकुंवर अपनी बेटी के साथ घर से करीब 50 मीटर दूर खेत स्थित खनियार में धान साफ कर रही थीं और ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक एक हाथी खेत की ओर आ निकला। हाथी को अपनी ओर बढ़ते देख दोनों घर की ओर भागने लगीं, लेकिन बुजुर्ग महिला भाग नहीं पाईं। हाथी ने उन्हें पीछा कर घेर लिया और बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रही।
अपने झुंड से बिछड़ गया है हाथी
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला करने वाला हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूमते हुए आक्रामक व्यवहार कर रहा है। हाथी की मौजूदगी से गांवों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने घटना की जानकाी पुलिस और वनकर्मियों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने, अकेले जंगल-खेत की ओर न जाने और संभावित खतरे से दूर रहने की अपील की है। विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है और आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। ग्रामीणों ने भी वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द हाथी को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम











