पति-पत्नी के बीच विवाद, महिला ने पति के सिर पर बंसुला से हमला कर उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के बाद पत्नी ने अपने पति के सिर पर बंसुला से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि दोनों का बेटा पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद है, जिसे छुड़ाने की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। घटना जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बालौदा इलाके के ठडगाबहरा निवासी दशरथ बंजारे की लाश संदिग्ध हालत में खाट पर मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव से कंबल उठाने पर उसके दाहिने कान के ऊपर सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की और मृतक की पत्नी छीताबाई बंजारे से पूछताछ की।
बेटे को जेल से छुड़वाने को लेकर विवाद
शुरुआत में पत्नी छिता बाई ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति अलग-अलग कमरों में सोए थे। घटना के समय उनका 20 साल का नाती भी घर में मौजूद था। पुलिस को मौके से बसूले और हथौड़ा बरामद हुआ। जांच के दौरान छीताबाई के बयानों में विरोधाभास मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। छीता बाई ने बताया कि उसका बेटा 2 साल से जेल में है। पति दशरथ जमीन बेचकर बेटे को छुड़वाना चाहता था, जिसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
शराब के नशे में दशरथ बंजारे ने उसे दो थप्पड़ मारे और सो गया। नाराज होकर उसने परछी में रखे बंसुला से सो रहे पति के सिर पर दो-तीन बार हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई। पुलिस ने आरोपी छीता बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK