जमीन विवाद और जादू-टोना के शक में महिला की हत्या, दो भाई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जमीन विवाद और जादू-टोना के शक में दो भाइयों ने मिलकर एक महिला की पत्थर और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शक था कि महिला द्वारा नींबू-मिर्च फेंकने की वजह से उनकी पत्नियों का गर्भपात हो गया था। पूरा मामला रायपुर जिले के खरोरा इलाके का है।
24 मई को मिली महिला की लाश
दरअसल खरोरा के वार्ड क्रमांक 13 की रहने वाली पदमा यादव की लाश 24 मई को घर के बाहर खून से लथपथ मिली थी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के सिर, सीने और हाथ-पैर पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस को मौके से खून से सना एक बड़ा पत्थर और एक टूटा हुआ डंडा भी मिला है। जांच में पता चला कि मृतका पद्मा यादव का अपने पड़ोसी राजू यादव (28 वर्ष) और उसके भाई जीवन यादव (24 वर्ष) से जमीन का विवाद चल रहा था।
जमीन विवाद और जादू-टोना करने का शक
शक संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पद्मा पर काला जादू करने का शक था। पद्मा नींबू-मिर्च फेंककर काला जादू करती थी, जिससे उनकी पत्नियों का गर्भपात हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों भाई महिला से नाराज थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि पद्मा ने उनके दादा से कम दाम में जमीन खरीदकर मकान बनवाया था। इस बात को लेकर भी महिला का दोनों भाइयों से विवाद हुआ था।
आरोपियों को भेजा जेल
24 मई को इसी बात को लेकर महिला से फिर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने पद्मा पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी भाइयों ने पहले महिला पर डंडे से हमला किया। इसके बाद उसके सिर पर बड़ा पत्थर दे मारा। गंभीर चोटों के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, पड़ोसी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस