ऑटो से उतरते ही महिला ने उतारे कपड़े, वीडियो वायरल, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ऑटो से उतरते ही एक महिला ने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए और हंगामा करने लगी है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, लेकिन इसका सच जो सामने आया वह बेहद चौकाने वाला था। बताया गया कि महिला के सोने-चांदी से भरा बैग ऑटो में छूट गया था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से टूट गई और तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे का है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो में सफर कर रही थी। टीपी नगर में उतरने के बाद अचानक उसे एहसास हुआ कि उसका सोने-चांदी से भरा बैग गायब है। बैग खोने की घबराहट और तनाव में महिला मानसिक रूप से टूट गई और नियंत्रण खो बैठी, जिसके चलते उसने बीच सड़क पर कपड़े उतारने जैसी हरकत की। हालांकि गलती का एहसास होने के बाद वह बैग की तलाश में खुद जिला ऑटो संघ कार्यालय पहुंची।

ऑटो में मिला महिला का कीमती बैग

वीडियो वायरल होने के बाद जिला ऑटो संघ ने भी मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक ऑटो में बैग मिला, जिसमें सोने का लॉकेट और चांदी के जेवर थे। ऑटो चालक को बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ईमानदारी दिखाते हुए उसने पूरा बैग जिला ऑटो संघ कार्यालय जमा कर दिया, जिसे बाद में महिला को सुरक्षित लौटा दिया गया।

पहले वायरल हुई थी अफवाह

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि महिला का ऑटो चालक से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह हरकत की। हालांकि संघ की जांच में यह दावा पूरी तरह झूठा और आधारहीन पाया गया।

संघ का बयान

जिला ऑटो संघ अध्यक्ष आज़म खान के अनुसार ऑटो चालक की किसी तरह की अभद्रता की पुष्टि नहीं हुई। महिला मानसिक तनाव में थी, जिससे घटना हुई। उसके सभी सोने-चांदी के जेवर और सामान सुरक्षित वापस कर दिए गए हैं।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

वार्ड बॉय की शर्मनाक हरकत, नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड, ऑफिस बुलाकर किया बैड टच, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button