बाइक से गिरी महिला को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि कबीरधाम जिले में बाइक से महिला गिर गई, जिसे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत भागूटोला गांव का है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे महिला अपने बेटे के साथ बाइक से कवर्धा की ओर से आ रही थी। भागूटोला गांव में स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली, जिससे महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान वो पास से गुजर रहे ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गई। इससे महिला का सिर बुरी तरह से कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बेटे ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं आरोपी ट्रेलर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत महिला रेंगाखार की रहने वाली थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग : दो बाईको की आमने सामने जोरदार टक्कर, दो की मौत, जानिए पूरा मामला