रायपुर में महिला का शव फंदे से लटका मिला, सुसाइड नोट बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के सदर बाजार में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। महिला का शव घर की तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर में सराफा व्यापारी प्रवल सोनी की पत्नी सोना सोनी (42 वर्ष) का शव घर के स्टोर रूम में फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि मृतका के बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। मृतका के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने बेटे के पास आने की बात कही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
मृतका के मायके वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों के मुताबिक, महिला की मौत के 2 दिन पहले उसे 50 हजार रुपए भी दिए गए। उन्हें शक है कि बच्चे की मौत और महिला की मौत के पीछे जहर देना या तंत्र-मंत्र भी हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मौत के पीछे की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद