नदी में मिली महिला की लाश, थाने में दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट, इस बात की आशंका
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नदी में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद महिला घर से निकल गई थी। परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मामला रायपुर जिले के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकल गई थी
जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की रहने वाली सावित्री पटेल कुछ दिनों पहले पारिवारिक विवाद के कारण अपने घर से अचानक निकल गई। घर वालों ने आसपास और रिश्तेदारों के घरों पर खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिर घर के लोगों ने मंदिर हसौद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस और परिजन महिला की लाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
खारून नदी में मिली लाश
गुरुवार को खारून नदी में महिला की लाश मिली है। मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पानी से निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस को फिलहाल महिला की लाश में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि महिला ने आत्महत्या करने के लिए पानी में कूद गई होगी।
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि महिला का पारिवारिक विवाद होने से लगातार डिप्रेशन में थी। वह लगातार परेशान चल रही थी। इसी वजह से वह अचानक घर छोड़कर निकल गई। हालांकि पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच करेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
गंगरेल बांध में मिली युवक की लाश, 2 दिनों से नहीं पहुंचा था घर, जांच में जुटी पुलिस