संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के वक्त महिला का पति शादी समारोह में गया हुआ था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम दानीकुंडी निवासी सुनीता चौधरी की लाश गांव के पतेराटोला मोहल्ले में संदिग्ध हालत में मिली। लाश मिलने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि शव की संदिग्ध स्थिति के कारण यह हत्या का मामला लग रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति संतोष चौधरी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। घर पर सुनीता अकेली थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में संदिग्ध हालत में मिले पति-पत्नी के शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी