पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी: कंबल में लिपटी मिली थी महिला की लाश, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कचरे के ढेर में कंबल से लिपटी एक महिला की लाश मिलने के मामले मे ंपुलिस ने बड़ा खुलासा किया गया। महिला के शिनाख्त के बाद उसके हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे एनई कॉलोनी के पास 31 अक्टूबर को कचरे के ढेर में कंबल में लिपटी एक युवती की लाश मिली थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लाश की शिनाख्त मुस्कान उर्फ पूनम खान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की जांच शुरू की।
अभनपुर ब्रेकिंग: अवैध संबंध के शक में बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या
पीएम रिपोर्ट में हत्या और नाबालिग होने की पुष्टि
इधर शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों ने लड़की के नाबालिग होने और गला दबाने से मौत होने पुष्टि की है। वहीं पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका मुस्कान उर्फ पूनम खान 6 महीन से शादी करके आदित्य उर्फ राधे उर्फ फोकट के साथ बापू नगर में रह रही थी। जिसके के बाद पुलिस ने आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Bilaspआरोपी भेजा गया जेल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका कुछ दिनों से दूसरी महिला के संपर्क में था। वहीं पत्नि के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद भी होता था। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी पत्नी मुस्कान का गला घोंटकर हत्या दिया। उसके बाद शव को कंबल में लपेटकर कचड़े के ढेर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: वृद्ध महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, इस बात की आशंका, देखिए वीडियो