जमीन के बदले नौकरी देने वादा फिर भी नहीं मिली नौकरी, गुस्साएं महिलाओं ने कंपनी के बाहर साड़ी उतार कर किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कोरबा जिले के एसईसीएल कुसमुंडा खदान से विस्थापित महिलाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। करीब 25 से 30 महिलाएं सीधे एसईसीएल के मुख्य कार्यालय पहुंचीं और कार्यालय के मुख्य द्वार पर साड़ी उतारकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती, वे कार्यालय परिसर से बाहर नहीं जाएंगी।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि खदान के लिए उनकी ज़मीन कई साल पहले अधिग्रहित की गई थी। बदले में कंपनी ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है। कई बार दस्तावेज जमा करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारी एक महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने खदान क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया था, तब महिलाओं और बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों को जबरन जेल भेज दिया गया था। आज वे खदान से हटकर सीधे मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में धरने पर बैठ गई हैं।
महिलाओं ने बताया कि वे सालों से कंपनी के कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन प्रबंधन सिर्फ आश्वासन ही देता आ रहा है। बार-बार गुमराह करने से तंग आकर अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे उत्पादन ठप करने जैसे कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी। वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने को भी तैयार हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रायपुर से रायगढ़ बुलाया, जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया