अभनपुर ब्लाक में फूहड़ गानों पर योगा: ABVP ने सौंपा ज्ञापन, जताया कड़ा विरोध, कार्यवाही नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी!

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– विकासखंड अभनपुर के ग्राम हसदा स्थित प्राथमिक शाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे अवसर को शर्मनाक रूप से अपवित्र करते हुए बच्चों से अश्लील और फूहड़ फिल्मी गीतों की धुन पर योगाभ्यास करवाया गया। “जीना है तो पीना है, चौबीस इंच का सीना है, पैसा है तो पीछे करीना है” जैसे शब्दों वाले गीतों पर बच्चों को प्रदर्शन कराना न केवल विद्यालय की गरिमा के विपरीत है, बल्कि यह शिक्षा व्यवस्था की नैतिक नींव को भी हिला देने वाला कृत्य है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अभनपुर इकाई ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अभनपुर के नाम तहसीलदार राम प्रसाद बघेल को ज्ञापन सौंपकर इस अमर्यादित आयोजन के लिए जिम्मेदार प्रधान पाठक और संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर कार्रवाई की माँग की है।

विभाग संयोजक राधेश्याम साहू ने इसे शिक्षा क्षेत्र की गंभीर चूक बताते हुए कहा, “ऐसी घटनाएँ यदि अनदेखी की गईं, तो यह पूरे समाज में विकृतियों को जन्म देंगी। प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे यह लगता है कि प्रशासन इस तरह के कृत्यों को बढ़ावा देने में लगी है। जिस प्रकार से क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां बढ़ रही है उसमें से प्रशासन की उदासीनता भी एक है, जिसे विद्यार्थी परिषद् हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाएगी और दोषियों को दंडित कराकर ही दम लेगी।”

भारतीय संस्कृति का अपमान

जिला संयोजक भावेश नवरंगे ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा, “विद्यालय केवल पठन-पाठन का केंद्र नहीं, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक संस्कारों का केंद्र होता है। शिक्षा को मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता से जोड़ना भारतीय संस्कृति का अपमान है। यदि प्रशासन त्वरित कार्रवाई नहीं करता, तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।”

उग्र आंदोलन किया जाएगा

 

वहीं इस विषय पर ABVP अभनपुर नगर मंत्री हिमांशु दीवान ने कहा, “इस तरह की घटनाएँ बच्चों के मानस पर गहरा नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।” विद्यार्थी परिषद् ने प्रशासन को यह चेतावनी भी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तो इस विषय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस प्रदर्शन निमित्त नगर सह मंत्री मेहुल सिन्हा, विशु गुप्ता, कार्यालय प्रमुख हिमेश साहु, महाविद्यालय सह प्रमुख अंजली जांगडे, विद्यालय प्रमुख राहुल साहु, NSS प्रमुख हामेश साहु, मनीष, केशव साहु, हेमकिरण साहु आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिक्षक को मर्यादित होना चाहिए

इस मामले में लोगों का भी कहना है कि शिक्षक को मर्यादित होना चाहिए, विद्यालय एक ज्ञान का केंद्र है, शिक्षकों के साथ नन्हें बच्चे जुड़े हुए होते हैं, आप जैसे ज्ञान देंगे वैसे बच्चे सीखेंगे। इसलिए संयमित और अच्छे संस्कार की जरूरत होती है। आप जैसे बोवोगे वैसे ही काटोगे…। 

जांच के बाद होगी कार्रवाही     

अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने इस मामले को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टिया मामला कार्यवाही योग्य है। ऐसा होना, ना स्कूल हित में है, ना ही छात्रों के हित में। मामले में जांच की जिम्मेदारी प्राचार्य को सौंपी गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी। 

इस वायरल वीडियो को लेकर आपत्ति

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

फूहड़ गानों पर शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत बच्चे ने किया योग, जांच के आदेश

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन