गरियाबंद-राजिम मार्ग भीषण हादसा: एक युवक की मौत, साथी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद-राजिम मार्ग बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद से करीब 12 किलोमीटर दूर बारुका-चिंगारपगार मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों इसकी सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक और घायल दोनों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे फरार वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: अनियंत्रित कार तालाब में समाई, डॉक्टर की दर्दनाक मौत











