नवापारा ब्रेकिंग: किराये के मकान में युवक ने लगाई फांसी, पत्नी डिलवरी के लिए गई थी बाहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:- किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा नगर में शीलता पारा में किराये के मकान में रहने वाले शिव शंकर यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक जांजगीर चांपा का रहने वाला है। वह नवापारा में किराये के मकान में रहता था और निजी बैंक में काम करता था। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी सरीता यादव डिलवरी के लिए जांजगीर चांपा गई हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनाम कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। इस संबंध में परिजनों और आसपास लोगों से पूछताछ करेगी।
आत्महत्या से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े…
ऐसा प्यार कहां! प्रेमी ने की आत्महत्या, शव से लिपटकर रोने लगी नाबालिग प्रेमिका