2 हजार के लिए युवक की हत्या, तालाब में फेंका शव, दो दोस्त गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक की लोहे की रॉड और पेचकर मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उन्होंने युवक का शव तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दो हजार रुपये के विवाद और पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
तालाब में मिली थी युवक की लाश
जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर की सुबह धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के डुगरूपारा गांव निवासी कैलाश सारथी (19) का शव चांदमारी तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले थे। उसका दाहिना कान कटा हुआ था और गर्दन पर नाखूनों के निशान थे। घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई गई। मृतक के चाचा रामनिवास सारथी की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिवार और दोस्तों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि कैलाश सारथी को आखिरी बार धरमजयगढ़ के जेलपारा निवासी सुरेश यादव उर्फ लल्ला (26) और अजीत कुमार यादव (23) के साथ देखा गया था।
पुरानी रंजिश के चलते मारने का प्लान बनाया
पुलिस ने सुरेश यादव और अजीत यादव दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में दोनों ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें सबूत दिखाए और सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि कैलाश सारथी के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर गाली-गलौज और विवाद हुआ था। इसी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते दोनों ने मिलकर कैलाश को मारने का प्लान बनाया।
शराब पिलाने के बहाने बुलाकर किया हमला
दोनों ने कैलाश को शराब पिलाने के बहाने बुलाया। उसके आने से पहले ही उन्होंने वहां एक लोहे की रॉड छिपा दी थी। जब कैलाश आया तो तीनों ने साथ में शराब पी। उसके बाद सुरेश ने रॉड से कैलाश के सिर पर वार कर दिया। पहले हमले के बाद कैलाश जमीन पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। फिर अजीत ने अपनी मोटरसाइकिल में रखे पेचकस से कैलाश के सिर पर दो-तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रॉड, पेचकस और मोबाइल खेत में फेंका
वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए, दोनों आरोपियों ने लाश को घसीटकर तालाब में फेंक दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड और पेचकस के साथ मृतक का मोबाइल खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताई गई जगह से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
करवा चौथ की रात युवक की हत्या, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार










