युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग सहित 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शहर में आरोपियों का जुलूस भी निकाला। मामला मनेंद्रगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि 5 सितंबर की रात मनेंद्रगढ़ स्थित राजस्थान भवन के पास पुरानी रंजिश के चलते करण राठौर (27 वर्ष) नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने तुरंत 4 विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया।

2 नाबालिग सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों में मुख्य आरोपी ऋतिक मिश्रा, रौनिल मिश्रा उर्फ कुकू, प्रभात सोंधिया, भावेश पाटिल, राशिद खान, सचिन जैन और अमन केवट उर्फ बुटाई शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने शहर में आरोपियों का पैदल जुलूस भी निकाला। पुलिस ने बताया कि इसका उद्देश्य आम जनता का कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधियों में भय पैदा करना था। इस दौरान हाथों में हथकड़ी पहने सभी आरोपी कान पकड़कर ‘‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’’ कहते नजर आए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंगः पैसे को लेकर विवाद, दो युवकों को चाकू मारा, पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button