दुर्गाेत्सव मेला देखने आए युवक की चाकू मारकर हत्या, हत्यारे ने भीड़ का उठाया फायदा, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दुर्गाेत्सव मेला के दौरान जिले में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से कई वार किए। खून से लथपथ युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र की है।
चाकू से पेट-सीने पर किए कई वार
जानकारी के अनुसार, मुड़पार गांव निवासी गोपाल साहू शनिवार को सुलेहा में दुर्गा उत्सव मेला देखने आया था। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उसके पेट, सीने और जांघ में कई बार चाकू से वार किया। खून से लथपथ युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, हमले के पीछे का मकसद और हमलावरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर भाग गए। यह भी आशंका है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग सहित 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला