चाइल्ड पोर्नाेग्राफी मामले में युवक गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो किया था अपलोड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी ने महिला और बच्चों से संबंधित फेसबुक में अश्लील वीडियो प्रसारित किया था। इस मामले में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला जांजगीर चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी नंद किशोर राठौर ने फेसबुक पर अश्लील कंटेंट पोस्ट किया था। इस मामले में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधी अश्लील वीडियो को अपलोड तथा वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है।

साइबर टीम सोशल मीडिया साइट पर नजर रखती है। सोशल मीडिया में किया गया पोस्ट या मैसेज व्यक्तिगत नहीं होता है। जो शेयर करते है वह पूरे लोगों के पास प्रसारित होता है। चाइल्ड पोर्नाेग्राफी से जुड़े कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड करना, शेयर करना, इसे रिकॉर्ड करना या वेबसाइट पर सर्च करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

चाइल्ड पोर्नाेग्राफी मामला: 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिगों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में किए थे अपलोड

Related Articles

Back to top button