युवक की पीट-पीटकर हत्या, धान चोरी के आरोप में दंपति ने की बेदम पिटाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरुद क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा में धान चोरी के शक में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक दंपती ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसिदा निवासी भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई थी। भीखम साहू को गांव के ही 19 वर्षीय युवक कार्तिक पटेल पर चोरी करने का शक था। बताया जा रहा है कि देर रात युवक को घर से बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के पिता तुलसीराम पटेल का कहना है कि उसके बेटे को बेहोशी के हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इस मामले में कुरुद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e