युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 युवक गिरफ्तार, स्कूटी की सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मामूली विवाद में चार लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक और आरोपी तीनों एक ही कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने हत्या के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटी की सीट पर बैठने को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। घटना रायपुर जिले के उरला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बाजार चौक निवासी राहुल विश्वकर्मा (27 वर्ष) उरला के सरोरा स्थित नव दुर्गा स्टील कंपनी में मजदूरी करता है। न्यू राजेंद्र नगर निवासी धीरज साहू (24 वर्ष) भी उसी कंपनी में मजदूरी करता है। पुलिस के अनुसार, दोनों 5 अगस्त की रात करीब 10.15 बजे ऑफिस से बाहर निकले थे। धीरज की बाइक पर एक अज्ञात युवक बैठा था। उसे उतरने को कहा तो युवक उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। बात बढ़ी तो आरोपियों ने अपने 2-3 दोस्तों को बुला लिया।
इलाज के दौरान युवक की मौत
फिर सबने मिलकर धीरज साहू की पिटाई कर दी। मारपीट के कारण धीरज साहू के दोनों हाथ, पैर और अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घायल धीरज साहू को बिरगांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेकाहारा ले जाया गया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पहले जानलेवा हमले की धारा में एफआईआर दर्ज की। हालांकि, 8 अगस्त को मेकाहारा अस्पताल में धीरज साहू की मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिर अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी संजय महतो, संतोष महतो, पप्पू कुमार, राजीव कुमार से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पति समेत तीन गिरफ्तार