धान मिंजाई के दौरान दर्दनाक हादसा: थ्रेसर मशीन में दबकर युवक की मौत, जेसीबी से निकाला गया शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले के एक हृदयविदारक घटना सामने आया है। धान मिंजाई के दौरान थ्रेसर मशीन में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। धान को थ्रेसर मशीन में डालते समय युवक का अचानक उनका पैर फिसल गया और मशीन की चपेट में आ गया। घटना मुंगेली जिले के लोरमी नगरपालिका का है।
जानकारी के अनुसार लोरमी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-1 पुटुपारा के रहने वाले पूर्व पार्षद धन्नु साहू के पुत्र महेंद्र साहू अपने खेत में धान की मिंजाई कर रहे थे। करीब शाम 5 बजे धान को थ्रेसर मशीन में डालते समय अचानक उनका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही महेंद्र सीधे मशीन के अंदर जा गिरे और कुछ ही सेकंड में मशीन ने पूरे शरीर को खींच लिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शरीर मशीन में बुरी तरह फंस गया और उसे सामान्य तरीके से बाहर निकालना संभव नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। स्थिति गंभीर होने पर प्रशासन ने जेसीबी बुलाकर शव को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद महेंद्र का शव मशीन से बाहर निकाला जा सका।
दृश्य इतना दर्दनाक था कि प्रत्यक्षदर्शी सहम उठे और परिजन घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए। सूचना मिलने पर लोरमी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पोस्टमार्टम कर बुधवार सुबह परिजनों को शव सौंप दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा इलाके में दर्दनाक हादसा: थ्रेसर पलटने से दो ग्रामीणों की मौत, एक नाबालिग गंभीर











