बाइक समेत पुल से गिरा युवक: मौत, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक समेत पुल के नीचे गिर गया। उसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है। वह डीबीएल कंपनी (DBL Company) में काम करता था। युवक बाइक से कहीं जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चिरघर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button