उफनते जलप्रपातों पर खतरे के बीच युवा बना रहे ‘रील’, लापरवाही से जा चुकी हैं कई लोगों की जान, फिर भी….

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। जलप्रपातों में भी पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में जहां एक ओर प्रशासन और वन विभाग पर्यटकों को जलप्रपतों पर सतर्क रहने की अपील कर रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक जगहों पर चढ़कर रील बना रहे हैं।

कोंडागांव जिले के केशकाल का मशहूर कुएंमारी जलप्रपात इन दिनों इसका बड़ा उदाहरण बन गया है। यहां पर्यटक खतरनाक और फिसलन भरे पत्थरों पर चढ़कर वीडियो बना रहे हैं। यहां चेतावनी बोर्ड पर साफ लिखा है कि इस तरह का जोखिम भरा कदम उठाना जानलेवा साबित हो सकता है। बावजूद इसके पर्यटकों पर इनका कोई असर नहीं दिख रहा है।

लोग सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर रोमांच और रील बनाने के चक्कर में खतरा मोल ले रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कुएंमारी जलप्रपात में एक व्यक्ति की फिसलकर गिरने से मौत हो चुकी है। इसके बाद भी लापरवाही चल ही रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को सिर्फ बोर्ड लगाने से आगे बढ़कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

जलप्रपातों पर सावधानी बरतना जरूरी

आपको बता दें कि दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण होती हैं। ऐसी जगहों पर सावधानी बरतना जरूरी है। कोई भी खुद को ज्यादा होशियार न समझे। जलप्रपातों के पास की चट्टानें फिसलन भरी होती हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। एक छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। वहीं अगर आपको तैरना नहीं आता, तो आपको पानी में नहीं उतरना चाहिए। दूसरी बात, पानी में उतरते समय आपको किसी की निगरानी में रहना चाहिए। ताकि अगर कोई अनहोनी हो जाए, तो आपको तुरंत मदद मिल सके। समझदारी ही एकमात्र बचाव है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

जलप्रपात में युवक का पैर फिसला, ऊँचाई और पत्थरों से टकराने से मौत, झरने पर जाते समय सावधानी ज़रूरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन