युवक पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, कांकेर के टिकरा पारा निवासी शिव वाल्मीकि पिता तीजुराम (22 वर्ष) शाम को किसी काम से बरदेभाठा वार्ड की ओर गया था। जहां किसी ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक ने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी। मौके पर पहुंचे दोस्तों तुरंत शिव को इलाज के लिए ऑटो से अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के गले पर चाकू के हमले से गहरी चोटें आई थी। जहां काफी खून बह गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की, जिन्होंने उसे चाकू मारने वाले संदेहियों के नाम बताए। संदेही का नाम सामने आने के बाद पुलिस तुरंत उसकी तलाश में जुट गई। आरोपी युवक को मकड़ी के पास देखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक नाबालिग है और दूसरा सोमेश चक्रधारी उर्फ सागर (23) है, जो शांतिनगर कांकेर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd