आचार संहिता लगते ही वाहनों की जांच शुरू: चेकिंग के दौरान कार से मिले 1 करोड़ कैश, पुलिस ने किया आईटी के हवाले
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पूरे प्रदेश में सघन जांच शुरू हो गई है। पुलिस विभाग ने जिले के सीमा क्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को एक कार से एक करोड़ कैश बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जांच में एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। पूछताछ में कार चालक ने अपना परिचय चंद्रेश राठौर के रूप में दिया। साथ ही खुद को ट्रैक्टर शोरूम के संचालक बताया। उस दौरान जब कार की तलाशी ली तो डिक्की से बड़ी मात्रा में कैश मिला।
पुलिस ने चंद्रेश से की कार से एक करोड़ रुपए कैश जब्त किया है। कैश को लेकर दस्तावेज मांगे, तो वो नहीं दे सका। दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर कैश को आयकर विभाग (आईटी)के हवाले कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
BREAKING: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की घोषणा, 11 को मतदान, 15 को रिजल्ट, 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव