शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर 1008 जिंनसहस्त्रनाम मंत्रो के साथ कलशों से हुआ महामस्तकाभिषेक, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा राजिम में आज दिगंबर जैन समाज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज जैन मंदिर श्री शांतिनाथ जिनालय के 99 वर्ष पूर्ण होकर शताब्दी वर्ष में प्रवेश हुआ, इस अवसर पर आज प्रातः 6 बजे से बाल ब्रह्मचारी पंकज भैया जी के निर्देशन में अभिषेक, शांति धारा, श्री शांतिनाथ भगवान की पूजन व श्री शांतिनाथ विधान सानंद संपन्न हुआ ।
प्रातः 6:30 बजे बाल ब्रह्मचारी पंकज भैया जी ने बेदी शुद्धि, स्थल शुद्धि, पात्र शुद्धि करते हुए मूल नायक 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का महामस्ताभिषेक मंत्र उच्चारण के साथ कराया, श्री शांतिनाथ भगवान के अभिषेक के लिए प्रथम चार कलश की बोली हुई जिसमें प्रथम कलश नीरज श्वेता गंगवाल परिवार ,द्वितीय कलश संजय प्रफुल्ल पाटनी, तृतीय कलश अभय कुमार नितूल अतुल परिवार व चतुर्थ कलश निखिलेश नीलम नितिन निश्चल आर्जव जैन परिवार को मिला।
वही शांति धारा के लिए प्रथम कलश किशोर अमित, अग्रिम, अध्ययन सिंघई परिवार द्वितीय कलश शीलचंद प्रभात कुमार जैन परिवार तृतीय कलश सुमत प्रकाश सन्मति जैन परिवार और चतुर्थ कलश योगेश मेहुल रांवका परिवार को प्राप्त हुआ एवं महाआरती का सौभाग्य जिनेंद्र कुमार सुजय जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
साल भर णमोकार मंत्र का जाप
इसके पश्चात मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान की पूजन एवं शांतिनाथ विधान संगीतमय वाद्य यंत्रों के साथ भक्ति भाव पूर्वक संपन्न की गई। उक्त आयोजन में समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया और 1008 जिंनसहस्त्रनाम मंत्रो के साथ कलशों से महामस्तकाभिषेक किया । संध्या के समय जिनेंद्र सुजय के निवास से गाजे बाजे के साथ महा आरती मंदिर जी में लाई गई। श्री जी की आरती के पश्चात श्री शांतिनाथ भगवान जी का चालीसा, जाप एवं णमोकार मंत्र का जाप हुआ, जिसमें समाज के सभी लोग शामिल हुवे। समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश जैन ने बतलाया कि प्रतिदिन रात्रि 8 से 8:30 बजे तक ,पूरे साल भर मंदिर जी में श्री शांतिनाथ भगवान का चालीसा व जाप एवं णमोकार मंत्र का जाप किया जाएगा।
पदाधिकारियों ने ली शपथ
बता दे कि श्री दिगंबर शांतिनाथ जिनालय सदर रोड नवापारा नगर में संरक्षक रमेश पहाड़िया की उपस्थिति में अध्यक्ष का चुनाव हुआ था। जिसमें अखिलेश जैन को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया था। आज सोमवार को ब्रह्मचारी पंकज भैया के उपस्थिति में समाज के सभी लोग निर्माणाधीन वर्णी भवन एकत्रित हुए जहां समाज के विशेष सलाहकार अभय चौधरी निर्मल नाहर, अशोक गंगवाल एवं किशोर सिंघई जी ने अध्यक्ष अखिलेश जैन की सहमति से कमेटी का अंतिम प्रारूप तैयार किया गया ।
जिसमें सर्व सहमति से उपाध्यक्ष- अनिल जैन(डब्बू), सचिन- आशीष चौधरी (गोलू) , सचिव -आकाश गंगवाल , कोषाध्यक्ष- आशीष जैन रिंकु एवं सांस्कृतिक सचिव- रवि जैन, सा. सह सचिव- अतुल सिंघाई को सर्व सहमति से चुना गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी भैया पंकज जैन की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी को पद की शपथ दिलाई गई। पदाधिकारी को बधाई दी गई तथा आगे की रूपरेखा के लिए इन्हें पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहकर कार्य करने की सहमति दी गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e