महतारी वंदन योजना: 16वीं किस्त जारी, यहां चेक करें जानकारी, इन महिलाओं को नहीं मिलेगी राशि

महतारी वंदन योजना का मोबाईल ऐप भी है जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत जून 2025 माह की सोलहवीं किश्त का भुगतान 2 जून को जारी कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में कुल 648.24 करोड़ रुपए की सहायता राशि हस्तांतरित की गई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मार्च 2024 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। अब तक लगातार 16 महीनों में राज्य की महिलाओं को 10433.64 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जाती है।

योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाईल ऐप भी है जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है, अर्थात् लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है। 

महतारी वंदन योजना के तहत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों के खाते डीबीटी युक्त नहीं हैं, वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवा लें, क्योंकि उन्हें भुगतान होने के बाद राशि वापस कर दी जाएगी और इसके लिए उन्हें एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत है, तो वह इस पोर्टल में शिकायत विकल्प पर जाकर अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकता है।

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं  से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

अब इन महिलाओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

Related Articles

Back to top button