गरियाबंद में बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, 20 बाइक को पुलिस ने किया जब्त
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने 20 बाइक भी जब्त की है। चोरी की गई बाइक ओड़िशा और छत्तीसगढ़ सीरिज की गाड़ी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बाइक चोर गिरोह में अन्य सदस्यों की भी जानकारी जानकारी जुटाई जा रही है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
देवभोग थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े ने बताया कि साल 2019 प्रार्थी अनुप सिह ठाकुर ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें अनूप ने बताया कि 5 मार्च 2019 को 4 बजे अपनी बाइक से जनपद कार्यालय देवभोग गया था, जहां उसकी बाइक को किसी ने चोरी कर लिया। इसके बाद वह अपने छोटे भाई के साथ बाइक को ढूंढने निकला, लेकिन बाइक का कुछ सुराग नहीं मिला। रात में उसके भाई की नई बाइक भी चोरी हो गई। अगले दिन सुबह नई बाइक को किसी ने जला दिया था।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। इस दौरान 14 मार्च 2019 को गंगराजपुर निवासी डोमान सोनी पिता पितांबर सोनी (27 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें अनूप के साथ पुरानी रंजिश में बाइक को जलाना और एक बाइक चोरी की वारदात कबूल ली। वहीं अन्य बाइक को चोरी करने से इनकार कर दिया। पुलिस दूसरे बाइक की चोरी की तलाश में जुट गई है।
20 बाइक को पुलिस ने किया जब्त
दिनांक 04.09.2024 को ग्राम सीनापाली देवभोग से मोटर सायकल क्रमांक ओडी 26 सी 7894 एचएफ डिलक्स को चालक नरेश कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 वर्ष और मोटर सायकल के पीछे बैठे खगेश्वर पिता मालखन मांझी उम्र 25 वर्ष को संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ की । पूछताछ में दोनों आरोपियों नरेश और खगेश्वर ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे में अलग-अलग कंपनियों की 20 बाइक्स जब्त कर ली है।
सीएच 04 एच 3479 पैसन प्लस, (2) ओआर 08 ई 9888 सीडी डिलक्स, (3) सीजी 04 डीवाय 0942 बजाज डिस्कवर, (4) सीजी 07 एलएक्स 7874 एचएफ डिलक्स, (5) ओआर 08 डी 4708 पैषन, (6) ओडी 08- 6497 अपाचे, (7) सीजी 04 एलटी 9634 एचएफ डिलक्स, (8) ओआर 26-9920 पैसन, (9) ओडी 08 ए 7964 सीडी डॉन, (10) सीजी 23 एल 3809 एचएफ डिलक्स, (11) सीजी 04 केएक्स 3620 एचएफ डिलक्स, (12) सीजी 04 एचटी 0914 स्प्लेण्डर प्रो, (13) सीजी 06 पीए 5662 डिस्कवर, (14) ओआर 24-0930 स्प्लेण्डर, (15) सीजी 06 जीएस 8764, प्लेटीना-100, (16) सीडी डॉन, पैशन, के साथ 03 अन्य मोटर साइकिल कुल 20 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरुर पढ़े
6 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी नवापारा का रहने वाला, जानिए पूरा मामला