भीषण सड़क हादसा: दो युवतियों की मौत, एक घायल, मनाली घूमकर लौट रही थी युवतियां

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीन दो युवतियां समेत तीन लोग मनाली घूमकर घर लौट रहे थे। इस बीच उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतमा चौकी पुलिस का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास स्थित ओम फ्लैट्स की निवासी मोनिका और दीक्षा राजवाड़े दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई थी। मनाली से लौटकर दोनों युवतियां मंगलवार दोपहर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। इस दौरान वे चैतमा स्थित डिपोजल फैक्ट्री के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार ढलान पर ओवर स्पीड के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक देवराज के सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल चालक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, शव के हुए दो टुकड़े