छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनते ही मिलेगा 2 साल का बकाया बोनस, हर “गारंटी” पूरा होने की “गारंटी” हैं – पूर्व मंत्री

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को जारी किए गए संकल्प (घोषणा) पत्र “मोदी की गारंटी” पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा घोषणा पत्र समिति के सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि संकल्प (घोषणा) पत्र में सर्ववर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है और सर्ववर्ग के लोगों को एक विश्वास दिलाता है कि अब उनके “अच्छे दिन” आयेंगे ।

भाजपा की सरकार बनते ही मिलेगा 2 साल का बकाया बोनस

श्री साहू ने कहा कि संकल्प (घोषणा) पत्र में छत्तीसगढ़ सहित भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख धुरी “किसान भाइयों” के लिए, किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रूपए समर्थन मूल्य पर खरीदकर एकमुश्त भुगतान करने और किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने की “मोदी की गारंटी” दी गई है और आज यह बात पूरे भारत के साथ-साथ विश्व में प्रचलित हो गई है कि “मोदी” (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हर “गारंटी” पूरा होने की “गारंटी” हैं । अन्नदाता किसान भाइयों के हित में इसके पूर्व, छत्तीसगढ़ के इतिहास में, ऐसी ऐतिहासिक घोषणा कभी नहीं हुई थी । निश्चित तौर पर इससे किसान भाई खुश होंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की इच्छा है ।

श्री साहू ने आगे कहा कि “मोदी की गारंटी” में यह भी कहा गया है कि किसान भाइयों को धान खरीदी शुरू होने से पूर्व बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा यानि भाजपा शासनकाल में किसान भाइयों को अपनी धान का अधिकतम सम्मानजनक मूल्य देने के साथ-साथ धान को खरीदी केंद्र तक लाने के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाएगी । किसानों के हित में हरित क्रांति के बाद यह दूसरा क्रांतिकारी कदम साबित होगा और जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी सोच को जाता है ।

हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे

प्रधानमंत्री मोदी, अपने कार्यकाल के पिछले 9 वर्षों में धान का समर्थन मूल्य प्रतिवर्ष बढ़ाते हुए, अपने किसान हितैषी सोच को पहले ही सार्वजनिक कर चुके हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि जब देश का अन्नदाता किसान खुश होगा तो देश सशक्त बनेगा ।

श्री साहू ने आगे कहा आज घोषणा (संकल्प) पत्र के जारी होने के बाद, घोषणा पत्र समिति का सदस्य होने के नाते, मैं स्वयं को गर्वित महसूस कर रहा हूं कि छत्तीसगढ़ के सर्व वर्ग के लिए बनाए गए ऐसे ऐतिहासिक घोषणा (संकल्प) पत्र को तैयार करने में मुझे भी अपनी भूमिका निभाने का अवसर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदान किया और मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर यह कह सकता हूं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में वापसी करवाने में इस ऐतिहासिक “मोदी की गारंटी” पत्र की अहम भूमिका रहेगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ को एक बार फिर से विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर किया जाएगा क्योंकि “हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे ।”

 छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

BJP का घोषणा पत्र: हर वर्ग के लिए खोला पिटारा, जानिए 178 बिन्दुओ मे पूरी घोषणा का सार, किसे क्या मिलेगा

Related Articles

Back to top button