जिला पंचायत रायपुर की नई पहल : MKSP योजना के तहत 20 गाँवो को मिलेगा लाभ, आरंग विकासखंड में 1400 हितग्राहियों का चयन

सफल उद्यमी दीदी करेगी क्लस्टर आजीविका सेवा केंद्र का संचालन, 4 क्लस्टरों में 1200 परिवारों को बनाई जाएंगी लखपति दीदी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला पंचायत रायपुर के मार्गदर्शन में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (MKSP) के तहत आरंग विकासखंड के 20 गांवो में एकीकृत विकास की अभिनव पहल की गयी है। इस योजना के तहत 4 क्लस्टरों में 250–300 परिवारों को दो या अधिक आजीविका गतिविधियों से जोड़कर “लखपति दीदी” बनाया जाएगा।

अभी तक विकासखण्ड मे 1400 हितग्राहियों का चयन, ग्राम मे कार्यरत कैडर सीआरपी द्वारा किया जा चुका है। कृषि संबद्व सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन प्रत्येक क्लस्टरों मे स्थापित आजीविका सेवा केन्द्र के द्वारा किया जायेगा जिसका संचालन एक सफल उद्यमी दीदी करेगी। चयनित उद्यमी को परियोजना से ब्याज रहित ऋण की पात्रता है।

क्लस्टर में स्थापित आजीविका सेवा केन्द्र से हितग्राहियों को पोल्ट्री, पशुपालन, किचन गार्डन, मछली पालन, नर्सरी, बायो रिसोर्स सेंटर, पशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इनके साथ साथ कृषि इनपुट सहयोग एवं FPC के माध्यम से बाज़ार उपलब्धता भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होगा जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन, कलेक्टर ने बैठक में सभी व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button