25 लाख की लूट सहित कई वारदातों को दिया अंजाम, 3 लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा समेत लूट के सामान बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सीतापुर और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास ले लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, कैश के साथ पिस्टल और कट्टा भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने दुकान संचालक, राइस मिल संचलाक समेत लूट की चार वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने सराफा व्यापारी पर भी कार्रवाई कर रही है।

अलग-अलग वारदातों को दिया अंजाम

दरअसल, 7 फरवरी को सीतापुर थाना क्षेत्र में दिव्या कान्ता टोप्पो के घर में घुसकर तीन नकाबपोशों ने 3500 रुपए नकद, सोने के टॉप्स, दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्र सहित अन्य सामान लूट लिया था। इसी तरह 26 फरवरी को रिटायर्ड डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता के घर में तीन बदमाशों ने घुसकर परिवार को बंधक बनाया और सोने-चांदी के जेवर, दो लाख रुपये नकद लूट लिए। 16 मार्च की रात चार नकाबपोश बदमाशों ने राधापुर में एक मकान में घुसने की कोशिश की। घरवालों के जागने पर वे भाग निकले। अगले दिन रात 9.30 बजे फिर लौटे और चौकीदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरी और लूटपाट की लगातार शिकायत के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। आरोपियों में सीतापुर कुनमेरा नवारा के शिवा उर्फ डेविड एक्का, झारखंड लोहरदग्गा के लखन उरांव और जशपुर जिले के पत्थलगांव तमता सोनारपारा के रूपेंद्र श्रीवास को गिरफ्तार किया गया। सीतापुर और बतौली थाना पुलिस, साइबर सेल और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया।

पिस्टल-कट्टा समेत लूट के सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपए का लूटा गया सामान बरामद किया है। आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, तीन जिंदा राउंड, लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार और दोपहिया वाहन, लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोबाइल, 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम गली हुई चांदी, 2500 रुपए नकद, एक मंगलसूत्र और दो पायल बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ सीतापुर, पत्थलगांव और बगीचा में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी लखन उरांव जशपुर के दोहरे हत्याकांड में शामिल रहा है। वह पैसे लेकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करने के आरोप में जेल जा चुका है।

सराफा व्यापारी भी गिरफ्तार

बताया गया कि आरोपियों ने लूटा गया सोना झारखंड और जशपुर के ज्वेलरी दुकानों में बेच दिया था। पुलिस ने लूट के जेवर खरीदने वाले झारखंड (रांची) के सुशील प्रसाद ताम्रकर (46) और कुनकुरी जशपुर के राजेंद्र सोनी (46) को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर में चाकू की नोक पर लूटपाट: पैसा, बाइक और मोबाइल लेकर भागे 3 अज्ञात लुटेरे

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन