विकास खंड स्तरीय आयुष शिविर में 308 मरीज हुए लाभांवित, विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए हुई सराहना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आयुष विभाग जिला गरियाबंद द्वारा छुरा के शीतला मंदिर प्रांगण में विकासखंड स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया गया । जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने भगवान धन्वंतरि के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव ने आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए सराहना की।
स्वास्थ शिविर में 186 मरीजो का आयुर्वेद के माध्यम से और 122 मरीजो का होमियोपैथी के माध्यम से ईलाज किया गया तथा 176 मरीजो का एन सी डी स्क्रीनिंग किया गया। शिविर प्रभारी डॉ विनोद ठाकुर ने बताया कि शिविर में वात रोग, संधि वात, आम वात, उदर रोग, अम्लपित्त, मूत्र रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कास, श्वास, बालरोग, वृद्धाजन्य रोग, आदि का उपचार किया गया। शिवर में शल्य चिकित्सक डॉ ऐश्वर्य साहू , डॉ प्रीति साहू , होमियोपैथी डॉ मिथलेश ठाकुर ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर के समापन पर जिला आयुष अधिकारी डॉ निकिता ध्रुव ने सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, कर्मचारियों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी अपने परिवार जनों को लाकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में फार्मासिस्ट गोयल, श्यामाचरण दीवान, रूपसिंग नेताम, औषधलाय सेवक शरद , हेमलाल, नर्सिंग सिस्टर नीता साहू , नसीडी काउंसलर संजू मांडले, लैब टेक्नेसियन पटेल ने अपने सेवाएं दी। मंच का संचालन करते हुए शीतल ध्रुव समाज सेवक ने आयुष स्वास्थ्य मेला का लाभ अधिक से अधिक लोगो को लेने अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े