अवैध रेत खनन पर कार्रवाई: महानदी रेत घाट से 4 पनडुब्बी नौकाएँ जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को महानदी रेत घाट में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत निकासी में प्रयुक्त चार नौकाएँ (पनडुब्बी मशीन) जब्त की हैं।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि महासमुंद जिले के ग्राम बड़गांव स्थित महानदी के घाट पर कुछ लोग बिना अनुमति के नदी से रेत का उत्खनन कर रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान यह पाया गया कि बिना किसी वैध पट्टा या स्वीकृति के रेत की निकासी की जा रही थी। टीम ने मौके पर मौजूद नौकाओं को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया।
बता दे कि इस इस पनडुब्बीनुमा मशीन को बोट के सहारे नदी के बीच लगाया जाता है फिर यह मशीन पाइप के माध्यम से पानी के अंदर मौजूद रेत को बाहर फेंकता है। पाइप के सहारे रेत को किनारे पर डंप किया जाता है फिर चेन माउंटेन द्वारा हाइवा में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है।
अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
कलेक्टर विनय लंगेह ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन मिलकर लगातार संयुक्त निगरानी अभियान चलाएं, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले के सभी नदी घाटों की नियमित जांच की जाएगी और जहाँ भी अवैध गतिविधियाँ पाई जाएंगी, वहाँ तुरंत जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रेत परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के लिए चेकपोस्ट और रैंडम निरीक्षण की व्यवस्था की जाए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











