गरियाबंद में रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को रेत का अवैध परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि पिछले दिनों खनिज अधिकारियों पर हुए हमले के बाद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को छुरा अनुविभाग क्षेत्र के डीएमपी प्रवीण भारती, उप निरीक्षक थाना छुरा दिलीप मेश्राम, नायब तहसीलदार छुरा योगेन्द्र सिंह राजपूत, सहायक खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश के संयुक्त टीम द्वारा सूखानदी से रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर ग्राम दादरगांव के ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 जीजे 3673 चालक परस यादव निवासी दादरगांव, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 23 एच 7066 वाहन चालक अविनाश कंवर, टैक्ट्रर क्रमांक सीजी 06 जीएस 8015 चालक मनोज यादव और नया महिन्द्रा गाड़ी चालक श्री मुकेश कुमार ध्रुव निवासी बम्हनी को जप्त कर छुरा पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
वाहनों के खिलाफ छग गौण खनिज अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। सहायक खनिज अधिकारीएफएल नागेश ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने पर लगाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5