घर में घुसा हाथी, परिजनों के साथ सो रही थी बच्ची, तभी हाथी ने सूंड से पटककर मार डाला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 4 साल की बच्ची को एक हाथी ने कुचल दिया है। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने परिजनों के साथ झोपड़ी में सोई हुई थी। इस बीच हाथी घर में घुस आया और बच्ची को उठाकर बाहर फेंक दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। घटना धमतरी जिला अंतर्गत नगरी ब्लॉक के आमाबाहरा गांव की है।
बताया जा रहा है कि पोटाश बम से घायल हुए हाथी का शावक मंगलवार की रात रिसगांव वन परिक्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान हाथी को महुआ की गंध लगी होगी, जिसके कारण हाथी कमार बस्ती पहुंचा। यहां कमार परिवार झोपड़ी के अंदर सो रहा था। तभी छप्पर को तोड़ते हुए हाथी ने सूंड से बच्ची राधा कमार को उठाकर बाहर फेंक दिया। फिर पैरों से कुचलकर मार डाला। बच्ची का शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
सतर्क रहने की अपील
सुबह होते ही गांव वालों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग की टीम ने परिजनों के सामने पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डीएफओ वरुण जैन के अनुसार बच्ची के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए सहायता राशि के रूप में दी गई है। रिसगांव वन परिक्षेत्र सहित अन्य ग्रामीणों को सतर्क रहने, हाथी से दूर रहने, हाथी के आस-पास नहीं आने की अपील की गई है।
पोटाश बम की चपेट में आकर घायल हुआ था हाथी
बताया गया कि हाथी शावक है, जो बीते दिनों पोटाश बम की चपेट में आकर घायल हुआ था। उसकी हालत चिंताजनक हुई, तो जंगल सफारी के डॉक्टरों ने इलाज किया। कैंप लगाकर 24 घंटे निगरानी की। शावक की जान बचाने हरसंभव प्रयास किया। तब जाकर उसकी जान बची। 3 नवंबर को शावक अघन रिसगांव रेंज में मौजूद थे। देर-रात हाथी जंगल की ओर चला गया। बीती रात आमाबाहरा गांव के कमार बस्ती में पहुंचा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर ब्रेकिंग: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, पुटू तोड़ने जंगल गया था ग्रामीण