गरियाबंद में रेत के अवैध परिवहन करते 5 वाहन जब्त, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विगत देर रात राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गरियाबंद अंतर्गत बारूका में रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 5 वाहन जब्त किया गया।
जप्त वाहन को पांडुका थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सहायक खनिज अधिकारी मौजूद रहे। सहायक खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने पर लगाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
अभी पिछले दिनों ही राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ छापा मारकर पांडुका के कुटेना घाट से चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया था। लेकिन मशीन चालू नहीं हो पाया तो एसडीएम ने मशीन को सील कर कोटवार के सुपुर्द कर दिया। लेकिन उसी रात रेत माफिया द्वारा चेन माउंटेन मशीन को चोरी कर लिया गया। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W