मांगों को लेकर हाईवे पर बैठी 500 छात्राएं: छात्राओं को इस बात की हो रही थी परेशानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- जिले में हाईस्कूल की 500 छात्राएं देवभोग के गांधी चौक पर नेशनल हाईवे 130 सी के अलावा अन्य दो रास्ते को जाम कर दो घण्टे प्रदर्शन करती रहीं। उनकी प्रमुख मांग थी कि उनके स्कूल को बॉयज स्कूल में मर्ज न किया जाए। इसके साथ ही 530 छात्राओं के लिए केवल 8 टीचर्स हैं। तय अनुपात में रिक्त पदों पर भर्ती कराने व स्कूल लगने के समय में संशोधन की मांग रखी गई थी। दो घण्टे तक मांगों को लेकर नारेबाजी भी चलता रहा। इस बीच एक छात्रा बेहोश भी हो गई। प्रदर्शन करते छात्राओं को मानमनव्वल करने बीइओ देवनाथ बघेल, थाना प्रभारी बोधन लाल साहू के साथ पहुंचे।
बीइओ ने छात्राओं की बात सुनने के बाद उन्हें बताया कि मर्ज करने का अब तक कोई आदेश नहीं आया है। शिक्षक की कमी की पूरी जल्द होगी। स्कूल लगने का समय भी पूर्व की भांति करने के आश्वसन के बाद छात्राओं ने प्रदर्शन बन्द कर दिया।
गर्ल्स स्कूल के भवन में आत्मानन्द स्कूल भी
आत्मानन्द स्कूल योजना लागू होने के बाद से सुबह की पाली में आत्मनन्द का संचालन कन्या शाला के भवन में हो रहा है। पालियों में चल रहे दोनों स्कूलों के समक्ष समय को लेकर समस्या शुरू से है। हाल ही में सीएम के दौरा की तैयारी चल रही थी इसी बीच कलेक्टर ने कन्या शाला को बॉयज में करने की बात कही थी। विचार मंथन हो रहा था। अब तक इसके लिए कोई आदेश भी नहीं निकला था और इस बीच हल्ला मर्ज होने का हो गया। सुबह 7.30 से 11.45 तक आत्मनन्द स्कूल चल रहा था। ठंड की वजह से दूर से आने वाले बच्चों की समस्या को देखते हुए समय 8 से 12 कर दिया गया था। पर हाई स्कूल की छुट्टी इसके बाद 5 से साढ़े 5 बजे तक हो रहा था, घर लौटने में छात्राओं को भी परेशानी हो रही थी।

Related Articles

Back to top button