दो स्कॉर्पियो में मिले 6 करोड़ 60 लाख कैश, सीट और डिग्गी में छिपाए थे नकदी, आयकर विभाग करेगा कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में 6 करोड़ 60 लाख रुपय (66 मिलियन) की नकदी मिली। दोनों गाड़ियां महाराष्ट्र पासिंग की थी। पुलिस के अनुसार, यह रकम रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। महाराष्ट्र पासिंग की दोनों गाड़ियों में चार लोग नकदी ले जा रहे थे। पुलिस नकदी को जब्त कर आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है। पूरी घटना दुर्ग जिले के कुम्हारी इलाके की है।
जानकारी के अनुसार कुम्हारी पुलिस ने दो संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान कार की सीट और डिग्गी में कैश छुपाए हुए थे। पुलिस ने नकदी निकालकर गिनना शुरू किया, तो उसमें 6 करोड़ 60 लाख रुपय (66 मिलियन) की नकदी मिली। दोनों गाड़ियों में कुल चार लोग सवार थे। पुलिस ने सारा पैसा बरामद कर लिया है। पैसे गिनने के लिए मशीन लगाई गई थी।
आयकर विभाग करेगा कार्रवाई
पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि नकदी किसकी है और इसे कहा ले जाया जा रहा था। कार में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचना भेज दी है। बताया जा रहा है कि यह बड़ी रकम चुनावी माहौल या अन्य संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है। आयकर विभाग इसकी जांच किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c