BREAKING : मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, डिप्टी कमांडर सहित 2 महिलाओं के शव बरामद, नक्सलियों ने की थी ग्रामीणों की हत्या
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। आज सुबह मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें डिप्टी कमांडर सहित 2 महिलाएं भी शामिल है। नक्सलियों के शव को जवानों की टीम ने बरामद कर लिया है। फिलहाल सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्चिंग किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चीपुरभट्टी इलाके में माओवादियों होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान सुबह 8 बजे के आसपास जंगल में नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, तो 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए। जिसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।
सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और रोजमर्रा की जरूरत का सामान बरामद किया है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। जिनकी तलाश की जा रही है। जवान अब भी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, होली के दिन नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी। नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है। चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें ………)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
खून की होली : अज्ञात हमलावरों ने 3 को उतारा मौत के घाट, घर के सामने मिली लाश