गरियाबंद ब्रेकिंग : नौकरी के नाम पर 7.70 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी पूर्व उप सरपंच को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख 70 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग लोगों से 7.70 लाख की रकम ऐंठी थी। लगातार मिली शिकायतों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद का है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28.09.2024 को महावीर यादव पिता बहुर राम यादव उम्र 24 साल सांकरा थाना पाण्डुका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मालगांव के पूर्व उपसरपंच हाफीज खान ने उससे पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम 2,30,000/रूपये लिया था। नौकरी नही लगाने पर उसने दी गई रकम वापसी की मांग की। जिस पर हाफीज खान द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया।
महावीर की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 265/2025 धारा 318(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया। गवाहों ने बताया कि आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर तीन महीने तक पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास गरियाबंद में काम करवाया लेकिन नियुक्ति पत्र मांगने पर नही दिया गया। पैसे मांगने पर वापस भी नही किया गया।
दो और लोगों से भी की ठगी
पुलिस को विवेचना के दौरान यह भी जानकारी मिली कि आरोपी हाफीज खान द्वारा आवेदक महावीर यादव के अलवा खोमेन्द्र साहू से 3,10,000/रूपये और पाण्डुका निवासी दिग्विजय ध्रुव से भी नौकरी लगवाने के नाम पर 2,30,000/रूपये ले कर ठगी किया है। इस तरह आरोपी हाफीज खान द्वारा अलग-अलग लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 07 लाख 70 हजार कर धोखाधड़ी किया।
जिसके बाद पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी हाफीज खान निवासी मालगांव उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पे किया गया। इस कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











