आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कोपरा द्वारा 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के कोपरा स्थित आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय द्वारा धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह में 22 से 28 दिसंबर तक 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी समीक्षा चंद्राकर ने विद्यार्थियों को एनएसएस की जानकारी प्रदान की।
7 दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न बौद्धिक चर्चाओं का आयोजन किया गया जिसमें मगरलोड थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम की जानकारी दी गई। अधिवक्ता राजिम निखिल यादव ने विद्यार्थियों को कानून संबंधी विभिन्न जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाल कर ग्राम भ्रमण कर श्रम दान भी किया गया साथ ही साथ विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ सफाई, जल संरक्षण, पानी बचाओ, बेटी बचाओ,स्वच्छता व मानव स्वास्थ के साथ ही पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।
शिविर के दौरान छात्रों द्वारा प्रतिदिन दो घंटे श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। समापन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस प्रभारी, प्राचार्य, सभी प्राध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e