12 अंडे के साथ 7 फीट का अजगर दिखा, सेप्टिक टैंक छिपा था, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी से 10 किमी दूर ग्राम रावां में लगातार अजगर निकल रहे हैं। पिछले 6 माह 4 से अधिक बार अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा चुका है। ताजा मामला गांव के भर्रीपारा में मिला है। ग्रामवासियों ने बताया कि बार-बार सांप के निकलने से ग्रामवासी भी दशहत में हैं। हालांकि अब तक सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
ग्रामीण लालचंद साहू ने बताया कि गांव में सबसे पहले नाले से लगा हुआ ठाकुर देव के पास दिखाई दिया। इसके बाद लालचंद साहू की बाड़ी में करीब 10 फीट का अजगर दिखा, जिसे स्नैक रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। तीसरी बार रेखू साहू के बाड़ी में दिखा, उसे भी रेस्क्यू टीम ले गई।
28 मई को स्वर्गीय सुकारो साहू की बाड़ी में करीब 7 फीट का अजगर 12 अंडे के साथ खाली सेप्टिक टैंक में दिखा। अजगर को देखने लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी वन विभाग को हुई। फिर रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
सेप्टिक टैंक से आ रही थी अजीब सी आवाज, लोगों ने झांक कर देखा तो उड़ गए होश