गरियाबंद में लूटपाट करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, तीन वारदातो को दिया था अंजाम, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सप्ताहभर के अंदर 3 लूट की घटना को अजाम दिया है, जिसमें एक पेट्रोल पंप, दूसरी सिपाही के घर और तीसरी घटना किसान से लूटपाट किए थे। आरोपियों के पास से लूट के सामान और वारदात में उपयोग 1 कार समेत 4 बाइक जब्त किए गए हैं। मामला गरियाबंद कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद के पेट्रोल पंप में 2 फरवरी की आधी रात दो आरोपियों ने पिस्टल की नोक पर 5 हजार रूपए और मोबाइल लूटे थे। इसी तरह 8 फरवरी की रात केशोडार मार्ग पर आमझार के नीलकंठ से 9000 की लूट की गई और तीसरी घटना ग्राम केशोडार निवासी सिपाही भोजराम गढ़िया के घर तीन आरोपियों ने पानी लेने के बहाने देशी कट्टा टिकाकर मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी लूटपाट कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

READ MORE NEWS :- गरियाबंद में कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट (पूरी खबर पढ़ने क्लिक करे )

4 स्पेशल टीम ने 9 लुटेरों को पकड़ा

एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि एसपी अमित तुकाराम कांबले के निर्देश पर 4 स्पेशल टीम बनाई गई थी। इसमें राजपत्रित अफसर और कई थाना के प्रभारियों को शामिल किया गया था। एएसपी ने बताया कि शुरुआती साक्ष्य के आधार पर साजिद खान, असद खान, राजेश साहनी, नागेश्वर उर्फ नानू सिन्हा, कन्हैया प्रधान, अजय पाल, सन्नी अग्रवाल और अभिनव देवांगन से कड़ाई से पूछताछ की गई। सभी ने तीनों लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

एयर गन से डराकर लूट

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लूट के दौरान पीड़ित को डराने के लिए एयर गन, चाकू का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही स्विप्ट डिजायर कार, 4 मोटर सायकल का उपयोग कर पीडित से झुमका, बिछिया, मोबाइल और कैश को लूटकर ले गए थे।

एक कार और 4 बाइक जब्त

एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने कहा कि घटना में प्रयुक्त एयर गन, चाकू, स्वीप्ट डीजायर कार, 04 मोटर साइकिल को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद में आधी रात नगर सैनिक के घर घुसे नकाबपोश लूटेरे : कट्टा और चाकू टिका कर लूट लिए नगद और सोना-चांदी

Related Articles

Back to top button