अभनुपर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 जुआरी गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने रविवार को जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुए की फड़ से ताश की गड्डी व 681500 रुपया और मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों पर जुआ अधिनियम का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार 16 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त मिली कि ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुए के फड़ से ताश के पत्ते 681500 रुपए सहित 9 मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्रवाई करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्रभारी ए.सी.सी.यू., सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर महिपाल सिंह तथा थाना अभनपुर से उनि. सोमन लाल सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, प्रआर दिलीप भतपहरी, आर. रामकृष्ण राठौर एवं हरिश चन्द्र कोसले की सराहनीय भूमिका रही।

9 आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. विनय जैन पिता अमर जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
  2. रमेश आहुजा पिता दिनेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।
  3. प्रदीप कुमार जगपाल पिता अप्पु कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।
  4. राज कुकरेजा पिता भजन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।
  5. विक्की कुमार पंजवानी पिता प्रेमचंद पंजवानी उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।
  6. राम मेहवानी पिता जसराज मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।
  7. जनसन पिता तुलसी देवानी उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।
  8. अत्कथ जाम्पा पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।
  9. हरिश महेश्वरी पिता ईश्वरी महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

52 परी के 5 शहजादे गिरफ्तार, नवापारा पुलिस ने की कार्रवाई, एक दिन पहले 9 जुआरी हुए थे गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन