राजिम क्षेत्र में 3 अलग अलग स्थानों पर अवैध रेत परिवहन करते 9 वाहन जप्त, खनिज विभाग की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत परिवहन पर गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। विभाग ने 6 हाइवा और 3 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया है। जिन्हे राजिम और पांडुका थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद खनिज विभाग द्वारा राजिम क्षेत्र के पितईबंद, चौबेबांधा और बकली से हाइवा और ट्रेक्टर से रेत का परिवहन किया जा रहा था। इन गाड़ियों से वैध कागजात प्रस्तुत करने कहा गया। लेकिन इनके पास किसी भी तरह का वैध कागजात नहीं पाया गया। जिसके बाद 6 हाइवा और 3 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया गया। जिसमें से तीन 3 ट्रेक्टर ट्राली को पांडुका थाने और 6 हाइवा वाहन को राजिम थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।
खनिज अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि इन गांवों में अवैध रेत परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद छापामार कार्रवाई कर मौके से 9 वाहनों को जब्त किया गया है। गाड़ियों को पुलिस थाना राजिम और पांडुका की अभिरक्षा में रखा गया है। सभी वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। आगे की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
नहीं रूक रहा अवैध खनन और परिवहन
लेकिन इन अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्ती से रोक नहीं लग पाया है। क्षेत्र में अवैध खदानों की तो संख्या बढ़ती ही जा रही है वहीं वैध रेत खदानों में भी रेत का काला कारोबार कर शासन को चुना लगाया जा रहा है। 20 में 1 गाड़ी को पीट पास जारी किया जाता है। साथ ही जारी पीट पास से दो गुना रेत भर कर राजस्व की चोरी की जाती है। जारी भू भाग से ज्यादा की खुदाई कर दी जाती है। इन्हे विभागीय कार्रवाई का भी डर नहीं है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p