महासमुंद: झरने के पास मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) महासमुंद:- जिले के शिशुपाल पर्वत (Shishupala Mountain) के झरने (Waterfalls) के पास एक युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बलोदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सराईपाली से 30 किमी दूर शिशुपाल पर्वत में इन दिनों घोड़ाधार जलप्रपात (Ghoradhar Waterfall) के रूप में करीब 1100 फीट नीचे गिरता है। बारिश के दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ होती है। पुलिस को सूचना मिली की शिशुपाल पर्वत के पास किसी युवक की लाश पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव ने बताया कि लाश दो-तीन दिन पुरानी है। वहीं पास ही झाड़ियों में एक बाइक भी बरामद की गई। उन्होंने यह भी बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मृतक के शिनाख्ती के प्रयास जारी हैं।
ये भी खबर पढ़े
आपकों बता दें कि कुछ ही दिन इसी पर्वत पर एक युवक की जान सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई। शिशुपाल पर्वत में पिकनिक मनाने गए कंचनपुर निवासी इंद्रसेन पटेल पहाड़ के उपर झरने के किनारे सेल्फी लेने गया, जहां उसका पैर पानी में फिसल गया और 1 हजार मीटर चट्टानों से टकराते हुए निचे गिरा जहां युवक कि दर्दनाक मौत हो गई। पढ़े पूरी खबर…