CG ELECTION : आम जनों से बीजेपी ने मांगा घोषणा पत्र के लिए सुझाव, ऐसे भेजे अपने सुझाव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव (CG ELECTION 2023) को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।  इसी कड़ी में जनता के मन की बात जानने के लिए चुनावी घोषणा पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ किया है । साथ ही भाजपा ( BJP )आम जनता से सुझाव देने अपील की है।
भाजपा ने आज कार्यालय एकात्मक परिसर में घोषणा पत्र सुझाव अभियान “छत्तीसगढ़िया के मन की बात ” की शुरुआत की । इस अभियान के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मत पेटियां जारी की है जिसमें छत्तीसगढ़ की आम जनता बीजेपी को चुनावी अभियान में घोषणा पत्र को लेकर अपने सुझाव देगी।  जिसके सुझावों को ध्यान मे रखकर भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी।

ऐसे भेजे अपने सुझाव

इन सुझाव पेटियों को 32 लोगों की टीम आम जनता तक लेकर जाएगी साथ ही साथ सुझाव देने के लिए व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया गया है । अपना सुझाव देने के लिए मो. नंबर  9584656500 ईमेल आईडी – cgbjpmankibaat2023@gmail.com  पर इन माध्यमों से भी जनता अपने सुझाव भेज सकती है।
इस अवसर पर प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व मंत्री महेश घाघरा सहित वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button