छुरा ब्रेकिंग: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, दो घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) छुराः- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई है, वहीं दो युवक घायल बताए जा रहे है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

जनकारी के अनुसार छुरा से 12 किमी दूर ग्राम चरौदा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना रात्रि 10.30 के आसपास बताई जा रही है। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि चारों बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं। बिलासपुर से पहले बागबाहरा और फिर जतमई होते वापस बिलासपुर जाने के लिए चारों दोस्त निकले थे कि इनकी तेज रफ्तार कार चरोदा तालाब के पास पलटी खाते हुए एक पेड़ से ऐसे टकरा गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद घायलों को छुरा अस्पताल लाया गया। वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गरियाबंद जिले की अन्य खबर भी पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर

Related Articles

Back to top button